वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हुई हादसे की शिकार अब टकराई गाय, ट्रेन का हुआ ये हाल

सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस गुजरात में फिर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। ट्रेन के सामने अचानक गाय आने से उसका अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसा वलसाड़ के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ। एक माह में यह तीसरी घटना है।

ये हादसा गुजरात के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ, जब मुंबई से गांधीनगर जा रही ट्रेन के सामने बैल आ गया। टक्कर से ट्रेन का आगे का हिस्सा टूट गया। हालांकि, कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन फिर रवाना कर दी गई। अक्टूबर में वंदेभारत अब तक तीन बार मवेशियों से टकराई है।

22 दिन पहले 7 अक्टूबर को मुंबई सेंट्रल-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस मवेशी से टकराई थी। जानकारी के अनुसार, गांधीनगर से जाते समय वडोदरा सेक्शन में आनंद स्टेशन के पास ट्रेन के आगे गाय आ गई, इससे ट्रेन के आगे के हिस्से में मामूली डेंट पड़ा था।

वही ये हादसा आज सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर हुआ। उस वक्त ट्रेन अतुल रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी। दुर्घटना के बाद ट्रेन करीब 26 मिनट स्टेशन पर खड़ी रही। यह करीब 8.43 बजे गंतव्य के लिए रवाना हुई।

थी। मुंबई से अहमदाबाद जा रही वंदे भारत वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास पशुओं से टकरा गई थी। इसके बाद वडोदरा मंडल के आणंद के समीप भी इस ट्रेन से एक गाय टकराई थी।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: