राजधानी रांची में स्थित झारखंड के राजभवन को आम लोगो के दीदार के लिए हर साल की तरह इस साल भी राज्यपाल के निर्देशानुसार खोला जा रहा है. आम लोग यहां लगाए गए फूल और विभिन्न पौधे का दीदार कर पाएंगे.वहीं आपको बता दे कि राजभवन, रांची उद्यान आम नागरिकों के भ्रमण एवं परिदर्शन के लिए 31 जनवरी, 2023 से 07 फरवरी, 2023 तक निम्न प्रकार से खोला जा रहा है-
1. उद्यान प्रतिदिन 10.00 बजे पूर्वाह्न से 3.00 बजे अपराह्न तक खोला जायेगा।
2. उद्यान में प्रवेश राजभवन के गेट नं0-02 सुरक्षा जॉंचोपरांत 1.00 बजे अपराह्न तक दिया जायेगा
3. सभी आगंतुक अपना पहचान पत्र साथ रखेंगे एवं कोविड-19
हेतु निदेशित सभी सुरक्षा गाईडलाईन का अनुपालन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि राजभवन उद्यान में देश-विदेशों के 200 प्रकार के 18,000 गुलाब, 45 प्रकार के विंटर फूल, 500 प्रकार के फलदार वृक्ष हैं. खासतौर पर 35 प्रकार के दुर्लभ औषधीय पेड़- पौधे हैं, जिसमें रुद्राक्ष, कल्पतरू मुख्य रूप से शामिल हैं. इनके अलावा नौ फाउंटेन, झरना आदि भी शामिल है.
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you. https://accounts.binance.com/zh-CN/register?ref=VDVEQ78S