बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव दिखाई देती है। अब तक अभिनेत्री कई विषयों पर खुलकर अपनी राय देती नजर आई है। इसके साथ ही जूही पर्यावरण को लेकर भी काफी जागरूक रहती हैं, पर्यावरण की रक्षा के लिए वह जो कर सकती हैं।
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “क्या किसी ने गौर किया….. मुंबई की हवा में बदबू है???”
उन्होंने लिखा, “पहले किसी को ऐसी गंध का सामना तब करना पड़ता था, जब खाड़ी (वर्ली और बांद्रा के पास लगभग ठहरा हुआ जल भंडार, मीठी नदी) के पास से गुजरते थे, लेकिन अब ऐसी गंध पूरी दक्षिणी मुंबई में फैली है… यह अजीब सी रासायनिक प्रदूषित हवा है.”
Has anyone noticed … there is a STENCH in the air in Mumbai …??? Earlier one could smell this while driving past the khaadis ( almost stagnant polluted water bodies near worli and bandra , mithi river ) now it’s all across south mumbai … that & a strange chemical polluted air
— Juhi Chawla (@iam_juhi) October 29, 2022
जूही चावला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘ …. यह गंध दिन-रात बनी रहती है… ऐसा लगता है हम सब किसी सीवर में रह रहे हों…”