एक्ट्रेस जूही चावला ने दक्षिणी मुंबई की हवा पर कहा,मानो हम सीवर में रह रहे

बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं। लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव दिखाई देती है। अब तक अभिनेत्री कई विषयों पर खुलकर अपनी राय देती नजर आई है। इसके साथ ही जूही पर्यावरण को लेकर भी काफी जागरूक रहती हैं, पर्यावरण की रक्षा के लिए वह जो कर सकती हैं।

अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “क्या किसी ने गौर किया….. मुंबई की हवा में बदबू है???”

उन्होंने लिखा, “पहले किसी को ऐसी गंध का सामना तब करना पड़ता था, जब खाड़ी (वर्ली और बांद्रा के पास लगभग ठहरा हुआ जल भंडार, मीठी नदी) के पास से गुजरते थे, लेकिन अब ऐसी गंध पूरी दक्षिणी मुंबई में फैली है… यह अजीब सी रासायनिक प्रदूषित हवा है.”

जूही चावला ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ‘ …. यह गंध दिन-रात बनी रहती है… ऐसा लगता है हम सब किसी सीवर में रह रहे हों…”

Share Now

Leave a Reply