रांची के मेन रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के पास हमीद ट्रेडर्स में झारखंड जगुआर के जवान ने जमकर बवाल काटा हमीद ट्रेडर्स के संचालक मसूद अहमद ने रांची के डेली मार्केट थाना में उस जवान के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है, इसमें उन्होंने कहा है कि एक व्यक्ति जो अपने आपको झारखंड जगुआर का जवान बता रहा है कुछ दिन पहले उसके एक रिश्तेदार ने एहराम का कपड़ा खरीद कर मेरी दुकान से ले गया था आज अचानक सुबह मेरी दुकान में आकर हंगामा करने लगा कहने लगा के मेरा एहराम वापस कर दो नहीं तो हम झारखंड जगुआर के जवान है आपको झूठे मुकदमे में फंसा देंगे।
इसके बाद झारखंड जगुआर के जवान और दुकान संचालक के बीच हाथापाई शुरू हो गई उन्होंने बताया कि उस जवान ने मुझ पर और मेरे बेटे पर हाथ उठाया और धमकी देकर भागने लगा और किसी भारी चीज से हम दोनों को मारने लगा यह घटना पूरी सीसीटीवी कैमरा में कैद हो चुकी है उसके भागने के क्रम में राहगीरों ने और अन्य लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसके सर में चोट आई है और सर फट गया है।
उन्होंने डेली मार्केट थाना प्रभारी से अनुरोध किया है कि उस व्यक्ति पर उचित कानूनी कार्रवाई करें फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है !