झारखण्ड सरकार द्वारा स्कूल को दिया गया कम्प्यूटर, 3 दिन में हुआ चोरी, राँची पुलिस ने अपराधी को किया गिरफ़्तार …

प्रतीकात्मक तस्वीर

रा.कृ.उत्कमिक उच्च विद्यालय, महुआ के द्वारा लिखित आवेदन में बताया गया कि विगत रात्रि स्कूल से ICT Lab का कम्प्युटर बैट्री यू०पी०एस० इत्यादि इलेक्ट्रोनिक सामानों की चोरी हो गयी जिसके आलोक में मण्डर थाना कांड 110-175/22 दिनाक 19.10.2022 धारा 379/401 दर्ज किया गया।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अभियुक्त आसिफ अंसारी, जसीम अंसारी उर्फ बिट्टू को माण्डर मिशन के पास एक बोलेरो पिकअप एवं दो एक्साईड कम्पनी की बैटरी के साथ दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा पुछताछ के बाद गिरफ्तार अभियुक् निशानदेही पर रमजान अंसारी के जमाहीर अंसारी, ग्राम राजीव नगर पकरियो, थाना बानों के घर के तीन कमरों से चोरी की गयी करीब सात लाख रु० मूल्य की सामानों को बरामद किया गया। वही इस संबंध में पुलिस के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

1. Thin client मोनिटर 07 पीस 2. Thin client सी०पी०० सेट 07 पीस

3. प्रोजेक्टर-01 पीस

4. भी०जी०ए० स्पीलीटर 01 पीस 5. देव कैमरा 01 पीस

6. नेटवर्किंग स्वीच 01 पीस

7. बैट्री -02 पीस

3. बोलेरो पिकअप-01 राजिस्ट्रेशन नं० जे०एच० 01 डी0जे0 3345

9. पॉवर केबल 23 पीस

10. लोहा का कटर करीब 15 फीट लंबा-01 पीस

7-01

एल० आकार का लोहे का रड करीब 15 फीट लंबा-01 पीस

Share Now

Leave a Reply