भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे धोनी और साक्षी गूंज उठा पूरा स्टेडियम,देखे video

टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. वनडे में लगातार तीन जीत के बाद टीम इंडिया की न्यूजीलैंड के खिलाफ इस दौरे पर पहला मैच गंवाना पड़ा. न्यूजीलैंड की टीम ने यह मुकाबला 21 रन से अपने नाम किया.

मुकाबला देखने के लिए दर्शक भारी तादाद में स्टेडियम पहुंचे। वहीं, दर्शकों की खुशी का उस वक्त कोई ठिकाना नहीं रहा, जब बड़ी स्क्रीन पर पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी नजर आए। धोनी अपनी पत्नी साक्षी के साथ मैच का लुत्फ उठाने के लिए स्टेडियम पहुंचे।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने धोनी का वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि धोनी जैसे ही कैमरे पर नजर आते हैं तो दर्शक उनका स्वैग से स्वागत करते हैं दर्शक खुशी से चिल्लाने लगते हैं। रांची में एक बार फिर कुछ देर तक धोनी … धोनी की गूंज सुनाई देती है। इसके बाद माही दर्शकों के प्यार को हाथ हिलाकर स्वीकार करते हैं। वहीं, साक्षी के चेहरे पर मुस्कुराहट बिखर जाती है। धोनी के इस वीडियो पर कुछ ही घंटे के अंदर लाखों लाइक्स आ चुके हैं।

Share Now

One thought on “भारत और न्यूजीलैंड का मैच देखने पहुंचे धोनी और साक्षी गूंज उठा पूरा स्टेडियम,देखे video

Leave a Reply

%d bloggers like this: