बॉलीवुड अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा शर्लिन चोपड़ा ने फिल्म निर्माता साजिद ख़ान के ख़िलाफ़ यौन प्रताड़ना की शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले ही मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन में फिल्म निर्माता साजिद ख़ान के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज कराई थी.
उन्होंने कहा कि ऐसा उन्होंने साल 2005 में हुई एक तकलीफदेह घटना को सामने लाने के लिए किया है, जिसमें उनके साथ छेड़छाड़ की गई थी.
शर्लिन चोपड़ा साजिद खान के खिलाफ अपना बयान दर्ज कराने के लिए शनिवार को मुंबई के जुहू पुलिस स्टेशन पहुंचीं. लेकिन पुलिस ने शर्लिन की मदद नहीं की. शर्लिन ने दावा किया कि उन्हें पुलिस से कोई मदद नहीं मिल रही है.
मीडिया से बात करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने कहा- साजिद खान के सिर पर किसी और का नहीं, बल्कि सलमान खान का हाथ है. उनके होते हुए साजिद खान का कोई बाल तक बांका नहीं कर सकता है. शर्लिन चोपड़ा ने ये भी दावा किया है कि उन्होंने फीमेल पुलिस ऑफिसर से रिक्वेस्ट की कि वो उनका बयान दर्ज करें, लेकिन वो भी नहीं हुआ.
शर्लिन ने कहा- मैंने असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर को कॉल किया और बोला- ‘जुहू पुलिस मेरी मदद नहीं कर रही है. पता नहीं क्या मजबूरी रही होंगी. ऊपर से कोई दबाव आया होगा कि मेरा बयान ना लिया जाए. मैं यही सोच रही हूं कि अगर एक सेलिब्रिटी के साथ ऐसा हो सकता है तो एक आम महिला के साथ क्या कुछ नहीं होता होगा’. अपना दर्द बयां करते हुए शर्लिन की आंखों से आंसू बहने लगे.
In connection to the complaint that I had filed on Oct 19, I’ll be visiting Juhu PS today to record my statement against #metoo accused Sajid Khan.
I pray that habitual molester,Sajid Khan be summoned at the earliest for interrogation & FIR be lodged against him#ArrestSajidKhan— Sherlyn Chopra (शर्लिन चोपड़ा)🇮🇳 (@SherlynChopra) October 29, 2022