तेज प्रताप यादव को यूपी पुलिस ने गोवर्धन की परिक्रमा करने से रोका,भड़के लालू के लाल

ANI

तेज प्रताप यादव को पुलिस ने यूपी में गोवर्धन की
परिक्रमा करने से रोका,भड़के लालू के लाल.

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप को पुलिस ने नही दी परिक्रमा मार्ग पर अनुमति

यूपी में मथुरा पुलिस ने मुझे मेरी कार पर ‘गोवर्धन पर्वत’ की परिक्रमा करने से रोक दिया है जबकि पुलिस और मजिस्ट्रेट के परिवारों की कारों को भी ऐसा करने की अनुमति दी गई है। मैं यहां अपने पिता (लालू प्रसाद यादव) के ठीक होने की प्रार्थना करने आया था।

मथुरा पुलिस ने ट्वीट किया, “तेज प्रताप यादव को उनकी कार पर ‘गोवर्धन पर्वत’ की परिक्रमा करने से रोका गया क्योंकि परिक्रमा मार्ग पर किसी भी वाहन को ले जाना प्रतिबंधित है।

इस पर मथुरा पुलिस ने सफाई दी है कि एनजीटी और न्यायालय के आदेशानुसार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा मार्ग पर वाहन ले जाना मना है. ऐसे में पुलिस ने तेज प्रताप यादव के वाहन को परिक्रमा मार्ग पर ले जाने से मना किया गया था.

जिसके बाद तेज प्रताप यादव खुद SHO गोवर्धन से थाने में परमिशन लेने के लिए आए थे. जिस पर SHO ने उन्हें सम्मान सहित समझाया. जिसके बाद भी वह अपने वाहन के साथ ही गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करना चाहते थे. ऐसे में परमिशन नहीं मिलने पर वह वापस चले गए.

तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर कहा है कि पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भागवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोक दिया गया. जबकि लालू यादव को गीता पाठ पढ़ना और सुनना काफी पसंद है. गीता पाठ से रोकने वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी.

इस बात को लेकर तेज प्रताप यादव भड़क गए। बताया गया है कि तेज प्रताप थाने पहुंच गए। इतना ही नहीं उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा गाड़ी रोके जाने का वीडियो भी वायरल कर दिया।

इसे पढ़ें-वरमाला के बाद दुल्हन ने दूल्हे से करवाया कॉन्ट्रेक्ट पेपर पर साइन,रखी ऐसी शर्तें उतर गया दूल्हे के मुहं,देखे Video

शादीशुदा महिला गूगल पर सबसे ज्यादा ये चीजें करती है Search, रह जाएंगे आप भी हैरान

बिहार में सेक्स रैकेट हुआ पर्दाफाश 6 युवती समेत कस्टमर्स को पुलिस ने दबोचा

Share Now

Leave a Reply