वरमाला के बाद दुल्हन ने दूल्हे से करवाया कॉन्ट्रेक्ट पेपर पर साइन,रखी ऐसी शर्तें उतर गया दूल्हे के मुहं,देखे Video

शादी, हर दूल्हा-दुल्हन की जिंदगी का सबसे खास दिन होता है, जिसे यादगार बनाने के लिए कपल्स क्या कुछ नहीं करते. कोई सजावट पर खास ध्यान देता है तो कोई खानपान पर तो कोई वेडिंग डेस्टिनेशन पर. इसके अलावा कुछ कपल्स खुद के संजने-संवरने पर भी बहुत ज्यादा ध्यान देते हैं।

शादी की स्टेज पर अपने दूल्हे से ऐसा काम करवाती है, जिसे देखकर शादी में आए मेहमान और रिश्तेदार भी हैरान रह गए। यहां तक कि दूल्हे के दोस्त और दुल्हन की सहेलियों को भी भरोसा नहीं हुआ कि दुल्हन ऐसा काम करवा सकती है। वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन अपने मन की बात अपने पति से किस अनोखे अंदाज में मनवा रही है. वहीं सभी दोस्तों और बारातियों के बीच दूल्हा भी अपने होने वाली पत्नी की इच्छा मानने से इंकार नहीं कर पाता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

इसे पढ़ें-शादीशुदा महिला गूगल पर सबसे ज्यादा ये चीजें करती है Search, रह जाएंगे आप भी हैरान

इस वीडियो में देखा जा सकता है की दुल्हन सही मौका देखते ही अपने होने वाले पति से वरमाला के तुरंत बाद ही कॉन्ट्रैक्ट पेपर साइन करवा लेती हैं. इस दौरान बारातियों और दोस्तों को देख दूल्हा उदास मन से पेपर साइन कर दिता है.

इस कॉन्ट्रैक्ट पेपर पर जो जो लिखा है उसे सुन आपको भी दुल्हन का ये अंदाज काफी क्यूट लगेगा. इस आठ शर्तों में से पहली है की महीने में सिर्फ एक ही पिज्जा खाना होगा तो वहीं दूसरी में घर के खाने को हमेशा हां कहना है. हर दिन साड़ी पहननी है. लेट लाइट पार्टी कर सकते हो लेकिन सिर्फ मेरे साथ, रोजाना जिम जाना है. संडे का ब्रेकफास्ट तुमको बनाना होगा. हर पार्टी में अच्छी फोटो क्लिक करना ही होगा. हर 15 दिन बाद शॉपिंग पर ले जाना होगा।

इसे पढ़ें-दूल्हे ने स्टेज में दुल्हन को छोड़ साली को पहना दिया वरमाला,साली का पारा हुआ हाई, कर दी तमाचे की बरसात देखे Video

श्रीदेवी की हमशक्ल को देख लोग रह गए हैरान,सोशल मीडिया में हो रहा खूब वायरल,देखे Video

शादी के स्टेज में दूल्हे के सालियों ने दिया ऐसा गिफ्ट,देखकर दूल्हा दुल्हन के उड़ गए होश,देखे Video
अमिताभ बच्चन KBC में पूछा 2000 रुपये के GPS सिस्टम वाले नोट से जुड़ा सवाल, महिला जानकर हुई हैरान,देखें Video

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: