भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 मैच के लिए टीमें तैयार,जानिए शेड्यूल और टाइम

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 नवंबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच विशाखापट्टनम में आयोजित होगा.इस सीरीज के लिए भारत ने सूर्यकुमार यादव जब को कप्तान बनाया है. इसके साथ ही पूरी टीम बदल दी है.

टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज 23 नवंबर को होगा. ये मैच विशाखापट्टनम के क्रिकेट स्‍टेडियम में होगा. मैच शाम 7 बजे शुरू होगा और टॉस शाम 06:30 बजे होगा.

टी20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. यह मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद 26 नवंबर को दूसरा टी20 मैच तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा. टी20 सीरीज का तीसरा मैच गुवाहाटी में खेला जाएगा. यह मैच 28 नवंबर को खेला जाएगा. इसके बाद चौथा मैच रायपुर में 1 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया की टी20 सीरीज का आखिरी मैच बैंगलुरु में 3 दिसंबर को खेला जाएगा।

भारतीय टीम इस प्रकार

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (उप-कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आवेश खान, मुकेश कुमार

Share Now

Leave a Reply