क्रिस गेल के ताबड़तोड़ अर्धशतक से भीलवाड़ा किंग्स के सामने 173 रनों की चुनौती

क्रिस गेल के ताबड़तोड़ अर्धशतक से भीलवाड़ा किंग्स को 173 रनों की चुनौती

रांची, क्रिस गेल की अर्धशतकीय तूफानी पारी के चलते रांची के जेएससीए इंटरनैश्नल स्टेडियम में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के एक लीग मैच में गुजरात जाएंट्स  ने भीलवाड़ा किंग्स को  173 रनों की चुनौती दी है।

 भीलवाड़ा किंग्स ने टॉस जीत कर पहले फील्डिंग का फैसला किया । चौथे ओवर में जैक कालिस (14) रनो की रफ्तार बढ़ाने की एवज में राहुल शर्मा द्वारा रन आउट हुये । दूसरे छोर पर क्रिस गेल ने शुरु से ही अपने आतिशी तेवर दिखाते हुये छठे ओवर में रायन साईडबॉटम को 25 रन जड़ कर रन गति को ओर तेज बढ़ाया।  आठवें ओवर तक 91 रन बना चुकी टीम को दूसरा झटका क्रिस गेल के आउट होने पर मिला जो कि राहुल शर्मा द्वारा एलबीडब्ल्यू आउट हुये। गेल ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाये। अगले ही ओवर में जेसल करिया ने रिचर्ड लेवी (28) को आउट कर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया जिससे स्कोर 97/3 हुआ। 119 के टीम स्कोर पर आईरिश बल्लेबाज केविन ओ ब्रेन (11) इस बार भी बडा स्कोर बनाने में नाकाम रहे जब शर्मा ने उन्हें अपना शिकार बनाया।  इसके बाद पार्थिव पटेल (8) के आउट होने के साथ ही आधी टीम 121 रनों पर पॅव्हिलियन लौट चुकी थी। अभिषेक झुनझुनवाला और नाबाद चिराग खुराना की 29 रनों की साझेदारी ने टीम का स्कोर 150 तक लगाया। अभिषेक ने 24 रन बनाये। नाबाद चिराग खुराना (24) और रजत भाटिया (7) के साथ गुजरात जाएंट्स ने निर्धारित बीस ओवर्स में 172/6 रन बनाये। जेसल करिया (2/16) और राहुल शर्मा (2/25) ने दो दो विकेट लिये।

Share Now

Leave a Reply