सीएम हेमंत सोरेन आज से करेंगे ‘ आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार’ की शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 नवंबर को भोगनाडीह और साहिबगंज जिला मुख्यालय से ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत करेंगे.

इसी तारीख से पूरे राज्य में यह अभियान शुरू हो जायेगा. मुख्यमंत्री बारी-बारी से एक-एक जिला मुख्यालय में जाकर जिला और प्रमंडल स्तरीय अभियान में शामिल होंगे. 24 नवंबर की रात वह पाकुड़ चले जायेंगे. वहां 25 नवंबर को पाकुड़ में शामिल होंगे।

हेमंत सोरेन सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू कर रहे हैं. इसकी शुरुआत साहिबगंज के बरहेट से की जा रही है. इस योजना के तहत राज्यभर के 4,351 पंचायतों और 50 वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे, जो 26 दिसंबर 2023 तक चलेंगे. इन शिविरों में वंचित जरूरतमंदों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाएगा.

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तीसरे चरण में नई और पूर्व से संचालित योजनाओं का लाभ भी मिलेगा, जैसे कि अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, श्रमाधान पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों का पंजीकरण, सर्वजन पेंशन योजना, और सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना.

Share Now

Leave a Reply