रांची के पहाड़ी मंदिर परिसर में टीम ग्रीन एक हज़ार पौधा रोपण करेगी

रांची : सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से टीम ग्रीन ( Team Green ) लगातार दो वर्षों से रांची में पौधा रोपण का कार्य कर रही है । इस बीच लोगो की सलाह से हमने रांची के पहाड़ी मंदिर में समस्त पहाड़ी/क्षेत्र/परिसर में उचित पौधरोपण की पहल की है।

◆ यहाँ पर अनुमान है के 800-1100 पौधे लगाए जा सकते हैं।

◆ ग्राउंड वर्क 27 अगस्त 2021 से शुरू होगा।

◆ वृक्षारोपण 28-29 अगस्त, 2021 (सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे) को निर्धारित है।

इसे भी पढ़े : टीम ग्रीन ने फ्रेंडशिप डे पर हरमू मे लगाए पौधे , रांची के डिप्टी मेयर ने कहा वृक्ष हमारा सबसे अच्छे मित्र हैं ।

मैट्रिक पास के लिए सुनहरा मौका ऑयल इंडिया लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी , 90 हजार तक मिलेगी सैलरी

सभी रांची के जागरूक लोगो से टीम ये निवेदन करती है कि अपने हाथों से कम से कम 5 पौधे लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करे परिवार, बच्चों और दोस्तों को भी साथ लाएं।
______________________________________
● खुदाई, खाद, पौधे,एवं पौधे के रखरखाव के लिए आप सभी का योगदान की जरूरत है, आपसे जिस तरह की भी मदद हो करने की कृपा करें

7739194444@UPI
(Team Green = phone pay/ Google pay / paytm )

माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस आज हुंडरू फॉल पहुँचे, जाने उन्होंने क्या कहा

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रतिनिधित्व करने वालीं सुश्री निक्की प्रधान और सुश्री सलीमा टेटे को सम्मानित किया

Share Now

Leave a Reply