रांची : सभी के आशीर्वाद एवं सहयोग से टीम ग्रीन ( Team Green ) लगातार दो वर्षों से रांची में पौधा रोपण का कार्य कर रही है । इस बीच लोगो की सलाह से हमने रांची के पहाड़ी मंदिर में समस्त पहाड़ी/क्षेत्र/परिसर में उचित पौधरोपण की पहल की है।
◆ यहाँ पर अनुमान है के 800-1100 पौधे लगाए जा सकते हैं।
◆ ग्राउंड वर्क 27 अगस्त 2021 से शुरू होगा।
◆ वृक्षारोपण 28-29 अगस्त, 2021 (सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे) को निर्धारित है।
इसे भी पढ़े : टीम ग्रीन ने फ्रेंडशिप डे पर हरमू मे लगाए पौधे , रांची के डिप्टी मेयर ने कहा वृक्ष हमारा सबसे अच्छे मित्र हैं ।
मैट्रिक पास के लिए सुनहरा मौका ऑयल इंडिया लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी , 90 हजार तक मिलेगी सैलरी
सभी रांची के जागरूक लोगो से टीम ये निवेदन करती है कि अपने हाथों से कम से कम 5 पौधे लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करे परिवार, बच्चों और दोस्तों को भी साथ लाएं।
______________________________________
● खुदाई, खाद, पौधे,एवं पौधे के रखरखाव के लिए आप सभी का योगदान की जरूरत है, आपसे जिस तरह की भी मदद हो करने की कृपा करें
7739194444@UPI
(Team Green = phone pay/ Google pay / paytm )
माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस आज हुंडरू फॉल पहुँचे, जाने उन्होंने क्या कहा