रांची : टीम ग्रीन ने फ्रेंडशिप डे पर राजधानी राँची के हरमू साकेत विहार के नवनिर्मित निगम पार्क परिसर प्रांगण में 51 वृक्ष लगाए , टीम ग्रीन हर रविवार को रांची में पेड़ – पौधे लगाने का कार्य पिछले दो सालों से कर रही हैं । आज के कार्यक्रम में डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने पेड़ लगाए और टीम के लोगो को हौसला अफजाई की ।
टीम ग्रीन ने @SonuSood के जन्म दिन और फ्रेंडशिप डे पर हरमू में निगम पार्क परिसर प्रांगण में 51 वृक्ष लगाए ,रांची के डिप्टी मेयर @sanjeevkrvijay ने कहा वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं । @HemantSorenJMM @rmccommissioner @TweetTeamGREEN @WeAreRanchi pic.twitter.com/DqBCrfS53K
— झारखंड रिपोर्टस (@JHReporters) August 1, 2021
सोनू सूद के नाम से भी पौधे लगे ।
=================================
सोनू सूद के जन्म दिवस पर उनके नाम पर भी पौधे लगाए लगे । इस मौके पर सदस्यों ने निगम पार्क परिसर में 51 गुलमोहर के पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर सभी पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि वृक्ष लगाना हम सब का नैतिक कर्तव्य है।हमें वृक्ष लगाकर इनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ेगा।वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं।ये हमसे कुछ माँगने कि बजाय कुछ न कुछ देतीं ही है।इसलिए हमें आगे भी इस तरह का वृक्षारोपण करने की जरूरत है।इस अवसर पर मुख्य रूप से राँची नगर निगम के उपमहापौर संजीव विजयवर्गीय, वार्ड पार्षद अरुण झा, आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन,गौरव अग्रवाल,रजनीश पांडेय ,टीम ग्रीन के ग्रीनर निपुण जैन, भूमिका सोलंकी ,विशेष किडिया ,डॉ आशीष, सुभम चौधरी,भूमिका सोलंकी , पूजा झा , आसिफ ज़रीन,नेहाल सोढ़ी,राहुल सिंह,सुषमा कुमारी,जयतिग, शीतल जैन , मोनिका, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।