मैट्रिक पास के लिए सुनहरा मौका ऑयल इंडिया लिमिटेड ने निकाली वैकेंसी , 90 हजार तक मिलेगी सैलरी

डेस्क : ऑयल इंडिया लिमिटेड ने 535 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी के तहत ग्रेड III के पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया जारी है । योग्य उम्मीदवार 24 अगस्त 2021 से 23 सितंबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही संबंधित ग्रेड में ITI किया होना भी जरूरी है.

इसे भी पढ़े :- माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस आज हुंडरू फॉल पहुँचे, जाने उन्होंने क्या कहा

बड़ी ख़बर : स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, इन पदों पर होगी बहाली, देखिये डिटेल

इन पदों पर निकली वैकेंसी

● इलेक्ट्रिशियन- 38 पद
फिटर- 144 पद

● मैकेनिक मोटर वाहन- 42 पद
मशीनिस्ट- 13 पद

●मैकेनिक डीजल- 97 पद

●इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक- 40 पद

●बॉयलर अटेंडेंट- 08 पद

●टर्नर- 04 पद

●ड्राफ्ट्समैन सिविल- 08 पद

●इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक- 81 पद
10+2 (भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित)- 44 पद

●सर्वेयर- 05 पद

●वेल्डर- 06 पद

●आईटी और ईएसएम/ICTSM/IT- 05 पद

योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

बड़ी ख़बर : स्वास्थ्य विभाग में बंपर वैकेंसी, इन पदों पर होगी बहाली, देखिये डिटेल

गर्लफ्रेंड को प्रेगनेंट होने से बचाने के लिए, युवक कर दिया कुछ ऐसा

Share Now

Leave a Reply