बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को रांची में प्रधानमंत्री मोदी के भव्य रोड शो की तैयारी है,जिसको लेकर राजभवन से एयरपोर्ट रूट में बदलाव किया गया है।
•जेल संग्रहालय में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर बुधवार की सुबह 2:30 घंटे के लिए शहर के ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। सुबह 8 से 10:30 बजे तक लालपुर चौक से कचहरी चौक की ओर सामान्य वाहनों को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।
• जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक होते हुए जेल चौक की ओर आने-जाने वाले सामान्य वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी।
• लालपुर चौक से जेल चौक होते . हुए कचहरी चौक और जाकिर हुसैन पार्क से कचहरी चौक होते हुए जेल चौक की ओर आने-जाने वाले वाहन सवार शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक के रास्ते परिचालन कर सकेंगे। – प्रधानमंत्री का काफिला आने-जाने के दौरान कांके रोड से हरमू रोड के रास्ते बिरसा चौक जाने वाले वाहन कांके रिंग रोड होकर नया सराय के रास्ते परिचालन कर सकेंगे। पिस्का मोड़ से रातू रोड की ओर
आने वाले वाहन सवार रिंग रोड होते हुए कांके रोड के रास्ते राम मंदिर चौक से मोरहाबादी होते हुए बरियात रोड से अपने गंतव्य तक जा सकेंगे • धुर्वा की तरफ से बिरसा चौक होकर हिनू की ओर जाने वाले वाह सवार धुर्वा से सिंह मोड़ होते हुए सदाबहार चौक के रास्ते डोरंडा की ओर परिचालन कर सकेंगे।
एसपीजी से लेकर राज्य पुलिस मुख्यालय मिलकर दोनों कार्यक्रम स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर रही है. पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के साथ-साथ दूसरे इंतजामों में कोई कमी न रह जाये इसको लेकर झारखंड पुलिस के अधिकारी लगातार खूंटी में कैंप कर रहे हैं.