जावेद हबीब कदमा की टीम ने ओल्ड एज होम के बुजुर्गों संग मनाई दीवाली


जमशेदपुर: आज रौशनी के त्योहार दिवाली के मौके पर जावेद हबीब सैलून कदमा,एवं दुर्गादास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से ओल्ड एज होम आशीर्वाद भवन के बुजुर्गों के संग दिवाली मनाई गई। जावेद हबीब की टीम के द्वारा सभी बुजुर्गों को मुफ्त सेवाएं दी गई जो पिछले साल भी की गई थी।

इस अवसर पर ओल्ड एज होम के बुजर्गों की हेयरकटिंग,शेविंग,कलरिंग,फेशियल,नेल कटिंग,की सेवाएं प्रदान की गई। 80 वर्षीय के ऊपर की वृद्ध महिलाओं ने जिंदगी में पहली बार फेसियल कराई,उन्होंने दिवाली को यादगार बनाने के लिए जावेद हबीब सैलून कदमा की टीम का धन्यवाद किया और अपना आशीर्वाद दिया।

दुर्गादास दत्ता मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी। परिसर में रंगोली बनाई गई और बुजुर्गों के संग दिवाली के पटाखे जलाए गए।
कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह,सौरभ दत्ता, डॉ शाज़िया परवीन,शहज़ाद क़ुरैशी,सुनीता,प्रभा,आर्यन,आदिल,प्रिया,तक़ब्ससुम उपस्थित थे।

 

Share Now

Leave a Reply