MS धोनी के दोस्त ने ही कर दिया धोखाधड़ी,इस स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के खिलाफ दर्ज कराया केस

टीम इंडिया कप्तान MS धोनी के साथ उनके बिजनेस पार्टनर ने धोखाधड़ी की है. बिजनेस पार्टनर ने एमएस धोनी को 15 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. बता दें, एमएस धोनी ने 2017 क्रिकेट अकादमी सौदे में खटास को लेकर अर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के दो अधिकारियों के खिलाफ रांची में आपराधिक मामला दर्ज कराया है.

बताया जा रहा की इससे धोनी को काफी नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि इससे धोनी को 15 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ने ये केस रांची कोर्ट में मिहिर दिवाकर और सौम्य विश्वास की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी आर्का पर किया है. दिवाकर ने धोनी के साथ मिलकर 2017 में एक करार किया था जिसके तहत वह वैश्विक स्तर पर क्रिकेट एकेडमी स्थापित करने वाले थे. लेकिन दिवाकर ऐसा नहीं कर सके. इस करार के तहते आर्का को फ्रेंचाइजी फीस देनी थी और साथ ही करार के मुताबिक मुनाफे को भी शेयर करना था, लेकिन ऐसा हो नहीं सका इसी कारण धोनी ने ये केस किया है.

Share Now

Leave a Reply