रांची HEC की मुश्किलें कम होती नजर नहीं दिख रही है दरअसल, झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने HEC (हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन) चेतावनी पत्र भेजा है जिसमें कहा गया है कि एचईसी जल्द से जल्द बकाये का भुगतान कर दें अन्यथा बिजली आपूर्ति रोक दी जाएगी.
बताया जा रहा है की इस नोटिस में निगम ने कुल बकाया 180 करोड़ बताया है. जो दिसंबर 2023 तक है. एसीई, रांची ने जानकारी दी कि एचईसी को बिजली बिल भुगतान के लिए नोटिस जारी किया गया है. बिजली बिल लंबे समय से बकाया था. बार बार के नोटिस के बावजूद बिजली बिल भुगतान नहीं किया जा रहा था.
आशंका जताई जा रही है कि जनवरी महीने के बाद यह रकम बढ़कर 190 करोड़ रुपए से अधिक तक पहुंच सकता है. वहीं साफ तौर पर चेतावनी पत्र लिखते हुए जेबीवीएनएल ने एचईसी को कहा है कि 15 दिनों के भीतर बकाये राशि का भुगतान कर दें, अन्यथा बिजली आपूर्ति रोक दी जाएगी.