रांची के मेन रोड स्थित रोस्पा टावर में ईडी की टीम पहुंची जहां विनोद कुमार सिंह के कार्यालय ग्रिड कंसल्टेंट में जांच की. इससे पहले ईडी ने बड़ी कार्रवाई बुधवार (3 जनवरी) को विनोद कुमार सिंह के आवास में को थी।
ईडी की टीम के द्वारा कागजात व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मशीन की जांच की जा रही है. हालांकि ईडी ने कल उनके ऑफिस को सील कर दिया था,बता दें कि ईडी ने छापेमारी के दौरान विनोद सिंह के रातू रोड स्थित घर से 25 लाख रुपये नकद और निवेश से संबंधित दस्तावेज बरामद किए थे.
कल, गुरूवार (4 जनवरी) को ईडी की टीम विनोद कुमार सिंह के कार्यालय में पहुंचकर छापेमारी शुरू कर दी थी. यह छापेमारी अभियान करीब 10 घंटे तक चली. जिसके बाद विनोद कुमार सिंह के कार्यालय में छापेमारी खत्म हुई है.