स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर की जोड़ी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड की महिला क्रिकेट टीम को तीसरे वनडे मैच में छह विकेट से हरा दिया.
मैच में न्यूजीलैंड टीम ने 233 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में भारतीय टीम ने 4 विकेट गंवाकर 44.2 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया. ओपनर मंधाना ने 122 गेंदों पर 100 रनों की पारी खेली और इतिहास रच दिया
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सिरीज भी 2-1 से जीत ली है।
https://x.com/BCCIWomen/status/1851285418060468711?t=insU9VBzMwhT-r8ux39J1A&s=19
स्मृति मंधाना का यह वनडे करियर का आठवां शतक है और वह इसके साथ ही भारत के लिए सर्वाधिक वनडे शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। उन्होंने इस शतक से पूर्व कप्तान मिताली राज को पीछे छोड़ा है.
मैच में मंधाना के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 68 गेंदों पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि विकेटकीपर बैटर यास्तिका भाटिया ने 49 गेंदों पर 35 रन जड़े. न्यूजीलैंड के लिए हन्ना रोवे ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए. कप्तान सोफी डिवाइन और फ्रान जोनास को 1-1 विकेट मिला.