बिहार की राजधानी पटना में निर्माणाधीन मेट्रो टनल में मिट्टी निकालने वाली लोको मशीन का ब्रेक सोमवार देर रात फेल होने से दो मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं.
हादसे में घायल छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें कुछ मजदूर बिहार के जमुई के और कुछ कटक (ओडिशा) के हैं.”
ये हादसा पटना साइंस कॉलेज के पास निर्माणाधीन टनल के पास हुआ है.बताया जा रहा है कि ” इस लोको मशीन में इंजन लगा हुआ था जो फेल होने के बाद बेकाबू हुआ. जिसमें दो मजदूरों की मौत हो गई।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी डीएमआरसी ने मामले की जांच शुरू कर दी है. लेकिन, इस हादसे ने एक बार फिर मेट्रो कार्य में लगे इंजीनियर्स और अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही उजागर कर दी है.