दिल्ली में कोविड की स्थिति पर DDMA की हुई बैठक ,लिए गए अहम फैसले

दिल्ली में कोविड की स्थिति पर DDMA की हुई बैठक ,लिए गए अहम फैसले.

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोविड स्थिति की समीक्षा के संबंध में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की 36वीं बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में उपराज्यपाल अनिल बैजल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान अनिल बैजल ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है.

न्यूज़ एजेंसी एएनआई अनुसार जानकारी के मुताबिक, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बुधवार को अपनी एक बैठक में विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा कर स्कूल के लिए पृथक मानक संचालन प्रक्रिया लाने का फैसला किया. उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई. साथ ही डीडीएमए ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना अनिवार्य करने और उल्लंघनकर्ताओं पर 500 रुपये जुर्माना लगाने का फैसला किया है.

डीडीएमए के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी कि दिल्ली के स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी, लेकिन उन्हें यह सुनिश्चित करना होगा कि हर स्कूल में कोविड नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. बता दें कि इस सत्र में स्कूल खुलने के कुछ ही हफ्ते बाद स्कूल से संक्रमण की खबरों से चिंता पैदा हो गयी है. जबकि, कोविड महामारी के कारण पिछले दो साल बाद स्कूल खुले हैं.

इसे पढ़े-अलर्ट मोड में राज्य सरकार, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश

खुशखबरी: झारखंड में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, इस दिन से होगी ज़ोरदार बारिश….

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: