मुश्किलों में घिरी अभिनेत्री राखी सावंत पहनी ऐसी ड्रेस, हुआ केस दर्ज

मुश्किलों में घिरी अभिनेत्री राखी सावंत पहनी ऐसी ड्रेस,हुआ केस दर्ज।

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अपनी अतरंगी लुक के कारण अक्सर चर्चाओं में बनी रहती है. हाल ही में एक्ट्रेस एक अजीबो-गरीब तरह के कपड़ों में नजर आई थी. इस लुक को अदाकारा ने आदिवासी लुक बताया था. उन्होंने डांस भी किया था.

बुधवार को केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल दोपहर में एसटीएससी थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। मौजूद पदाधिकारियों को आवेदन देकर अविलंब कार्रवाई की मांग की।

केंद्रीय अध्यक्ष द्वारा दर्ज की गई शिकायत में कहा गया है कि ट्राइबल इंडिया टीवी चैनल में बालीवुड की अभिनेत्री का सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें राखी सावंत यह कह रही हैं कि हे गाइज आप मेरा ये लुक देख रहे हैं। आज पूरा ट्राइवल लुक्स है, जिससे आदिवासी कहते हैं।

इसे पढ़े-खुशखबरी: झारखंड में बदल जाएगा मौसम का मिजाज, इस दिन से होगी ज़ोरदार बारिश….

इस तरह की पहनी थी पोशाक

न्यूड कलर की मल्टी लेयर्ड मिनी स्कर्ट, स्टोन स्टडेड बिकिनी टॉप और सिर पर फेदर्स से लैस हेवी मुकुट लगाए खड़ी राखी सावंत नजर आई थीं. अपने इस लुक में डांस करते हुए कहा था कि यह मेरा ‘ट्राइबल लुक’ है. इसी बात और उनके वायरल वीडियो पर केंद्रीय सरना समिति ने आपत्ति दर्ज कराई है. जो आदिवासी के प्रति हिन भावना को दर्शाता है। उससे आदिवासी समाज आहत है और आदिवासी भावनाओं व महिलाओं को ठेस पहुंचाई है।

इसे पढ़े-देवर ने भाभी को घुमाने के बहाने ले गया बाहर किया ऐसा काम,फिर महिला ने उठाया ये कदम

अध्यक्ष अजय तिर्की ने कहा कि जब तक सार्वजनिक रूप से रांखी सावंत आदिवासी समाज से माफी नहीं मांगेंगी। तब तक विरोध जारी रहेगा। केन्द्रीय सरना समिति उग्र आंदोलन भी करेंगी

फ़िल्म KGF2 ने बॉक्स ऑफिस में आते ही मचाया धमाल, कर दी इतनी बड़ी कमाई

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: