अलर्ट मोड में राज्य सरकार, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के लिए जारी किए निर्देश

अलर्ट मोड में दिल्ली सरकार, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच स्कूलों के लिए जारी किए दिशा-निर्देश।

राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं.

बीते 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 325 नए मामले दर्ज किये गए हैं. हालांकि 224 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं.राहत की ख़बर यह है कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से राजधानी दिल्ली में किसी की मौत नहीं हुई है.राजधानी दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 915 है.

स्कूल में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और दूसरे कर्मचारी मास्क पहनें.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. नियमित रूप से हाथ धुले जाएं और सैनेटाइज़र का इस्तेमाल हो.
छात्रों, शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों के अभिभावकों के बीच कोरोना से जुड़ी जागरूकता को बढ़ावा दिया जाए.

शिक्षा निदेशालय, दिल्ली सरकार ने बढ़ते COVID19 मामलों के मद्देनजर सभी प्राइवेट स्कूलों को एडवाइजरी जारी की है।

“यदि कोई COVID मामला स्कूल प्राधिकरण को देखा / रिपोर्ट किया गया है तो उसे निदेशालय और संबंधित विंग या स्कूल को सूचित किया जाना चाहिए, क्योंकि कुछ समय के लिए इसे बंद कर दिया जाना चाहिए।

इसे पढ़े-आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंधे,इस अंदाज में रणबीर ने आलिया को किया खुस देखे वीडियो

ट्रेन की पटरी में बैठकर फ़ोन पर बात कर रही थी लड़की,उसके उपर से गुजर गई ट्रेन, देखें वीडियो

Share Now

Leave a Reply