CM हेमंत सोरेन को ईडी ने भेजा समन,पूछताछ के लिए 27-31 जनवरी के बीच पेश होने को कहा

ED ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक बार फिर समन भेजा है. मुख्यमंत्री से पहले राउंड की पूछचताछ 20 जनवरी को हो चुकी है. अब ईडी ने उन्हें 27 से 31 जनवरी तक कोई भी तारीख खुद से तय करने को कहा है. सीएम से पिछली पूछताछ उनके आवास पर हुई थी लेकिन इस बार ईडी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि उन्हें ईडी ऑफिस आना होगा.

इससे पहले, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर शनिवार दोपहर ईडी की टीम ने पूछताछ की थी. पूछताछ करीब 7 घंटे तक चली थी. ईडी की पूछताछ के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने आवास से बाहर निकलकर वहां मौजूद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.

इस दौरान उन्होंने कहा था कि ‘मैं झुकने वाले नहीं हूं. हमने झारखंड लड़ कर लिया है. इसे षड़यंत्रकारियों के हाथ में नहीं जाने देंगे. हम इनके कारवां में आखिरी कील ठोकेंगे. आप इसी धैर्य और संयम के साथ डटे रहें. हम आप सभी के आभारी हैं.’

आपको बता दें कि जमीन घोटाले में ईडी के अधिकारियों ने सात घंटे से अधिक की पूछताछ की थी. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे और हेमंत सोरेन से पूछताछ की थी. ईडी ने आठवें समन में पूछताछ की तारीख और जगह बताने को कहा. इसके बाद हेमंत सोरेन ने 20 जनवरी का वक्त दिया और मुख्यमंत्री आवास में पूछताछ की जानकारी दी. इसके बाद उनसे पूछताछ हो सकी.

Share Now

Leave a Reply