झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने खूंटी के तोरपा स्थित एनएचपीसी ग्राउंड में ‘अबुआ आवास योजना’ की शुरुआत की। इस मौके पर खूंटी के 3,887 और सिमडेगा के 04 हजार लाभुकों को अबुआ आवास के लिए स्वीकृति पत्र दिया गया। योजना के तहत आवास निर्माण के लिए इन सभी लाभुकों के बीच पहली किस्त का हस्तांतरण भी हुआ।
सीएम सोरेन ने कहा कि झारखण्ड के आदिवासी मूलवासी और गरीब गुर्बा लोगों के लिए राज्य सरकार ऐतिहासिक कदम बढ़ाने जा रहे हैं।
हेमंत सोरेन ने ऐलान किया है कि उनकी सरकार 20 लाख अबुआ आवास का निर्माण करेगी। पहले की अपेक्षा बेहतर आवास देगी। राज्य सरकार अपने संसाधन से अबुआ आवास निर्माण के लिए दो लाख रुपए दे रही है। करीब आठ लाख आवास का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास के लिए करीब 30 लाख आवेदन प्राप्त हुए। सत्यापन के बाद 20 लाख जरूरतमंदों को विभिन्न चरणों में अबुआ आवास दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने खूंटी जिले के तोरपा स्थित एनएचपीसी ग्राउंड में अबुआ आवास योजना अंतर्गत आयोजित स्वीकृति पत्र वितरण समारोह में कही।
वहीं मुख्यमंत्री ने कहा अब एसटी, एससी और सभी वर्ग की महिलाओं की पेंशन की उम्र सीमा को घटा कर 50 वर्ष किया जा रहा है। इस अवसर पर मंत्री आलमगीर आलम, सत्यानंद भोक्ता, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उप महानिरीक्षक अनूप बिरथरे, खूंटी और सिमडेगा के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक आदि मौजूद थे।