बिहार के सियासी गलियों से निकलकर सामने आ रही है जहां सीएम नीतीश कुमार अचानक राजपाल से मिलने राजभवन पहुंच गए हैं। के साथ वित्त विभाग के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। बिहार के सीएम उस समय राजभवन पहुंचे हैं जब बिहार की सियासत में हलचल काफी बढ़ी हुई है।
उनके साथ वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी भी राजभवन गए हैं. क्या बातें चल रही हैं, ये अभी पता नहीं चला है. हालांकि टाइमिंग महत्वपूर्ण है. कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं. क्या सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर पाला बदल सकते हैं? खास बात यह है कि नेताजी की जयंती पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम में सीएम और गवर्नर ने एकसाथ माल्यार्पण किया था और वहां से राजभवन चले गए. यह घटनाक्रम ऐसे समय में देखा जा रहा है जब 2024 का लोकसभा चुनाव करीब है. विपक्षी गठबंधन में सीटों को लेकर समझौता नहीं हुआ है और नीतीश के नाराज होने की खबरें काफी समय से आ रही हैं।
मालुम हो कि, पिछले कुछ दिनों से यह चर्चा काफी सुर्ख़ियों में हैं की क्या सीएम वापस से भाजपा के साथ जा सकते हैं। ऐसे में अब उनका राज्यपाल से अचानक मुलाक़ात को लेकर कई सियासी सवाल आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कह चुके हैं कि ऐसी कोई भी बात नहीं है सबकुछ सही है और हमलोग एक साथ चुनाव लड़ सकते हैं।