बिहार में बदला मौसम का मिजाज,राजधानी समेत इन जिलों में होगी भारी बारिश,अलर्ट जारी

बिहार में इन दिनों मानसून एक्टिव है। आज मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया। इन जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही मौसम विभाग ने इन जिलों में आकाशीय बिजली की भी आशंका जताई है। इस दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञानियों के अनुसार बुधवार को राज्य के दक्षिणी भाग में हल्की वर्षा हो सकती है। वहीं कुछ जिलों में व्रजपात होने के आसार हैं। पटना में बुधवार की सुबह से ही मौसम सुहाना रहा और हल्‍की फुहारें पड़ती रहीं। पटना में ऐसा मौसम मंगलवार की शाम से ही बना हुआ है।

मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने किया किस , वायरल वीडियो को खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो टीचर….

मौसम विभाग ने बिहार के 19 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया। इन जिलों में पटना समेत पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और शेखपुरा शामिल है। इन जिलों में वज्रपात की आंशका है। मौसम विभाग ने लोगों से घर से बेवजह बाहर ना निकलने की अपील की है। साथ ही साथ हवा के भी 30-40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की उम्मीद है।

चीन में कोरोना ने मचाई आफत,लग गया लॉकडॉउन खाने पीने की कमी से लोग परेशान

पटना मौसम विज्ञान केंद्र के विज्ञानी संजय कुमार का कहना है कि वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन जैसलमेर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। मानसून की सक्रियता के मंगलवार को पटना के अलावा, अरवल, बक्सर, जहानाबाद, जमुई, शेखपुरा, नालंदा, नवादा, रोहतास, औरंगाबाद एवं गया में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

Share Now

Leave a Reply