मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने किया किस , वायरल वीडियो को खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो टीचर….

Vairal video student & Maidam

मैम नहीं मानी तो मासूम बच्चे ने किया किस , वायरल वीडियो को खूब लोग कर रहे पसंद, जानिए कौन है वो टीचर….

कहते हैं ना टीचर और एक स्टूडेंट का रिश्ता बहुत ही सुन्दर और अनोखा होता हैं। छात्र जो जीवन में आगे चलकर किसी भी पद को हासिल करता है तो वह अपने शिक्षक के द्वारा दी गई शिक्षा की वजह से यह करता है। शिक्षक यानी गुरु जिसको हम ईश्वर से भी बढ़कर समझते आए हैं। क्योंकि शिक्षक ही हमें सही और गलत के निर्णय लेने के लिए उचित शिक्षा प्रदान करता है।

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा जिसमे एक टीचर ( मैडम) अपने LKG के छोटे से बच्चे को डांट रही हैं ,

स्कूल टीचर ने क्लास में बच्चों के साथ किया ऐसा धमाकेदार डांस,देखे वायरल Video

“कह रही है तुम बदमाशी करते हो, हम गुस्सा हैं तुमसे, जवाब में बच्चे ने कहा कि नही करेगे मैम अब नही करेगे जब मैडम नही मनी तो बच्चे ने गाल पर किस किया । ”

मैडम फिर भी नही तो बच्चा रो रो कर मनाने लगा , फिर हाथो में हाथो रख कर प्रोमिस करने लगा , अब बदमासी नही करेगे, फिर मैम ने एक बड़ा सा किस मांगा।

इलाहाबाद के रहनी वाली हैं

जो टीचर वीडियो में नज़र आ रही हैं , उनका नाम विशाखा त्रिपाठी हैं इलाहाबाद के रहनी वाली हैं। उन्होने एक चैनल से बात चीत में कहा कि स्टूडेंट जो होते है वो हमारे बच्चे की तरह होते हैं , उनकी हम मां हैं।

कहा का हैं स्कूल ?

सभी तरह के लोग इस वीडियो को अलग अलग जगह का बता रहे हैं , कुछ लोगो का कहना है कि ये वीडियो बिहार के छपरा का हैं , जबकि ये वीडियो सेख आनंद धाम जयपुरिया पब्लिक स्कूल इलाहाबाद का हैं ।

 

रांची: हरि ओम टावर में लोन दिलाने के नाम पर हो रही थी ठगी,लालपुर थाना ने सूचना मिलते ही मारा छापा

 

 

 

 

 

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: