चीन में कोरोना ने मचाई आफत,लग गया लॉकडॉउन खाने पीने की कमी से लोग परेशान

चीन में कोरोना के कारण जिन इलाकों में लॉकडाउन लगा है, वहां के लोग भोजन-पानी समेत आवश्यक चीजों की कमी की शिकायत कर रहे हैं. चीन में कम से कम 30 क्षेत्रों में आंशिक या पूर्ण लॉकडाउन लगा है.

अक्टूबर में कम्यूनिस्ट पार्टी की कांग्रेस होनी है. यह पार्टी की पांच साल में होने वाली सबसे बड़ी बैठक होती है, जिसमें राष्ट्रपति को चुना जाता है. कहा जा रहा है कि अधिकारी इसी कांग्रेस की तैयारी में व्यस्त हैं. वहीं, शी जिनपिंग सरकार ने चीन में शून्य कोविड नीति लागू की है. इसलिए कम संख्या में भी कोरोना के मामले सामने आने के बाद, कई इलाके लॉकडाउन झेल रहे हैं.

भारतीय लड़की से हो गया बांग्लादेशी लड़की को प्यार,रचा ली आपस में शादी

जिसके कारण लोगो को खाने पीने जैसी अन्य चीजों के लिए परेशानियां उठानी पड़ रही है,कम से कम 30 क्षेत्रों में लाखों लोगों को आंशिक और पूर्ण लॉकडाउन की वजह से घरों में ही रहने को कहा गया है.

पश्चिमी शिनजियांग के एक व्यक्ति ने बताया, “15 दिन हो चुके हैं. हमारे पास आटा, चावल और अंडे नहीं हैं. हमारे पास बच्चों को देने के लिए अब दूध भी उपलब्ध नहीं है.”

देश में कोविड-19 को लेकर ‘ज़ीरो-कोविड पॉलिसी’ है. इसके तहत, भले ही कुछ मामले क्यों न सामने आएं लेकिन नियम सख़्त होते हैं.

इस नीति को लेकर लोगों ने शिकायत भी की, जो कि सामान्य तौर पर चीन में देखने को नहीं मिलतीं. सोमवार चीन में कोविड-19 के 949 नए मामले सामने आए.

JSSC ने 10 वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकैंसी, ऐसे कर सकते है आवेदन

अनन्या पांडेय ने इटली में पार की बोल्डनेस की हदें,शेयर कर दी बिकिनी फोटोज़,फैन्स ने किए ऐसे कमेंट, देखे Pic

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: