YouTube काफी पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर रोज लाखों वीडियो अपलोड होते हैं. शुरुआत में इस फ्री रखा गया था. लेकिन, बाद में कंपनी ने इसमें ऐड देना शुरू कर दिया. यानी YouTube पर वीडियो देखने पर आपको ऐड देखना पड़ेगा.
दरअसल, माइक्रोब्लागिंग साइट Twitter पर YouTube के कुछ यूजर्स ने बताया है कि उन्हें YouTube पर एक के बाद एक 5 विज्ञापन दिखाई दे रहे हैं. ये विज्ञापन फ्री यूजर्स को दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद लोगों को शक हुआ कि संभवतः यूट्यूब चुपचाप बिना कोई जानकारी दिए नई एड पॉलिसी को टेस्ट कर रहा है. खास बात यह है कि शिकायत करने वाले यूजर्स कुछ ही हैं जो दिखाता है कि यह अभी टेस्टिंग की स्टेज में ही है लेकिन यह यूजर्स के लिए एक झटका है.
शुरुआत में YouTube वीडियो के एड को स्किप किया जा सकता था. लेकिन, अब ज्यादातर वीडियो में बिना स्किप वाले दो एड्स देखने को मिलते हैं. इसस यूजर्स काफी ज्यादा फ्रस्टेट भी होते हैं. लेकिन, अब जो रिपोर्ट आई है उससे YouTube यूजर्स काफी ज्यादा नाराज हैं.
एक साथ दो पुरुषों के बच्चों की मां बनी महिला,फिर ऐसे खुला राज
इस मामले में एक ट्विटर यूजर ने YouTube के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करते हुए अपनी शिकायत में लिखा, “तो @YouTube दो विज्ञापन काफी नहीं थे कि अब तुम पांच विज्ञापन चलाना चाहते हो जिसकी किसी को परवाह नहीं और मैं स्किप नहीं कर सकती.” वहीं एक अन्य यूजर ने भी YouTube द्वारा पांच विज्ञापन दिखाए जाने की शिकायत की है.