पंडालों के पास एलटी वायर में लगेगा गार्ड वायर, ट्रांसफॉर्मर की भी क्षमता बढ़ेगी:- JBVNL

Pandal

रांची : राजधानी में दुर्गा पूजा पंडालों के पास दुर्घटना रोकने के लिए एलटी वायर में गार्ड वायर लगाये जायेंगे। वहीं, विद्युत विभाग की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी की जायेगी दस दिनों के अंदर ट्रांसफॉर्मर की क्षमता भी बढ़ायी जायेगी।बुधवार को जेबीवीएनएल रांची के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने उक्त बातें कही ।

पूजा के दौरान पंडालों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने महाप्रबंधक से कुसई स्थित कार्यालय में मुलाकात की।इसमें समिति के लोगों ने 2019 की तर्ज पर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित कराने की मांग की।इस पर महाप्रबंधक ने भरोसा दिया कि बेहतर आयोजन के लिए पंडालों के पास हरसंभव उपाय किये जायेंगे।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: