एक साथ दो पुरुषों के बच्चों की मां बनी महिला,फिर ऐसे खुला राज

महिलाओं को जुड़वा बच्चों को जन्म देते हुए देखा होगा? लेकिन अगर हम कहे कि एक महिला ऐसी है जिसने जुड़वा बच्चों को तो जन्म दिया लेकिन यह जुड़वा बच्चे उन्हें दो अलग-अलग आदमियों के साथ हुए है। जी हां, हैरान कर देने वाला यह मामला हाल ही में पुर्तगाल से सामने आया है, जहां एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म तो दिया लेकिन जब 8 महीने बाद उनका डीएनए टेस्ट हुआ तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ।

दिशा पटानी का ऐसा बिकिनी लुक! समंदर के सामने दिए हद से ज्यादा दिए बोल्ड पोज,देखते ही लोग हैरान,देखे Pic

19 साल की एक युवती ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. खास बात यह है कि दोनों बच्चे के पिता अलग-अलग हैं. दरअसल, युवती ने दोनों पुरुषों के साथ एक ही दिन संबंध बनाए थे. हालांकि, दो अलग-अलग पुरुषों से एक साथ प्रेग्नेंट हो जाने की घटना बेहद रेयर होती है.

टेस्ट के रिजल्ट चौंकानेवाले थे. जिस शख्स को दोनों बच्चों का पिता माना जा रहा था, असल में सिर्फ एक ही बच्चा उनका था. दूसरे बच्चे का रिपोर्ट निगेटिव आया.

युवती ने बताया- मुझे याद आया कि मैंने उसी दिन दूसरे शख्स के साथ भी संबंध बनाया था. इस शख्स का DNA दूसरे बच्चे के DNA से मैच कर गया. इन नतीजों को देखकर मैं चौंक गई थी. मुझे नहीं पता था कि ऐसा भी हो सकता है और जबकि दोनों बच्चे बिल्कुल एक जैसे दिखते हैं।

सीएम नीतीश कुमार का प्रशांत किशोर पर पलटवार,कहा उसे बिहार के बारे ABC पता है,अंड बंड बोलता

हालांकि, बर्थ सर्टिफिकेट में एक ही शख्स को दोनों बच्चों का पिता बताया गया है. उन्होंने कहा- वे ही दोनों बच्चों की देखभाल करते हैं. दोनों बच्चों के पालन-पोषण में वह बहुत मदद करते हैं.

असामान्य गर्भावस्था पर रिसर्च कर रहे डॉ टुलियो जॉर्ज फ्रेंको ने बताया कि दुनियाभर में अब तक सिर्फ ऐसे 20 मामलों की ही जानकारी मिली है, जिसमें जुड़वा बच्चों के पिता अलग-अलग हैं. वैज्ञानिकों की भाषा में इस कंडिशन को heteroparental superfecundation कहा जाता है.

JSSC ने 10 वीं पास के लिए निकाली बंपर वेकैंसी, ऐसे कर सकते है आवेदन

दूल्हे दुल्हन की इस जोड़ी को देख लोगो के उड़ गए होश,इस तरह जता रहे प्यार,देखें Video

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: