Ranchi : – रांची में विगत कई दिनों से राँची शहर में राँची नगर निगम के द्वारा पुराने भवनों को भी नोटिस दिया जा रहा है जिससे पूरे शहर में भय का माहौल है, इस विषय को लेकर पिछले कई दिनों से उप महापौर संजीव विजयवर्गीय के द्वारा मुख्य सचिव, झारखण्ड सरकार एवं प्रधान सचिव, नगर विकास विभाग से मुलाकात कर एवं पत्राचार कर राँची शहर वासियों के निदान के लिए भवनों को रेगुलाईज करने हेतु झारखण्ड सरकार के द्वारा कार्रवाई करने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन इस दौरान नागरमल मोदी सेवा सदन अस्पताल को राँची नगर निगम के द्वारा 15 दिनों में अस्पताल हटाने का नोटिस दिया गया।
इसे भी पढ़े :- हटिया में 6 करोड़ के लागत से बनने वाली सड़क नाली में आ रही बाधा को सख्ती से निपटे अधिकारी — संजीव विजयवर्गीय ।
राज्यपाल रमेश बैस से रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने शिष्टाचार भेंट किए ।
उप महापौर ने कहा एक वैसी संस्था जो कि पिछले 50 सालों के भी पूर्व से सेवा कार्य कर रही हैं और उनका अस्पताल भवन का निर्माण 1960 के आस-पास का है। पिछले कई वर्षों से यह अस्पताल बड़ी संख्या में हर दिन मरीजों का इलाज करता आ रहा है। राँची शहर में जब अस्पताल नहीं थे, नक्शे का प्रावधान नहीं था, तब से इस अस्पताल ने लाखों जिन्दगियाँ बचाई और आज इसे तोड़ने का फरमान जारी किया गया है। ऐसे पुराने भवन को तोड़ने का नोटिस देना अव्यवहारिक है। सेवा सदन अस्पताल के साथ-साथ वैसे भवन जिनका रेगुलाईज नहीं हुआ हैं। वैसे भवनों को नियम संगत रेगुलाईज करने की प्रक्रिया जब तक पुरी न हो जाये तब तक वैसे भवनों को हटाने के लिए त्वरित कार्रवाई न किया जाए।
इसे भी पढ़े :- मुस्लिम पंचायतों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़िज़ूल हसन अंसारी से मिला