मुस्लिम पंचायतों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़िज़ूल हसन अंसारी से मिला

आज झारखंड के विभिन्न मुस्लिम पंचायतों का एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफ़िज़ूल हसन अंसारी से मिला एवं BMC हॉस्टल को तोड़े जाने के संदर्भ में माँग पत्र सौपा।

मंत्री हफ़िज़ूल हसन अंसारी ने आज ही BMC हॉस्टल का दौरा कर नये हॉस्टल निर्माण का स्पष्ट आश्वसन प्रतिनिधीमंडल को दिया है।

मंत्री हफ़िज़ूल हसन अंसारी से मिलने वालों में झारखंड जमीअतुल कुरैश के सदर जनाब मुजिब कुरैशी, गुलाम जावेद, अकबर कुरैशी ,इदरीशिया पंचायत चौरासी के सदर शकील हबीबी, वरिष्ठ मोमिन नेता हाजी अखतर अंसारी, मुस्लिम यूथ फोरम के मो० जैदी, बढ़कागढ़ रैयत जन मंच के अनवारुल हक, जमीआतुल मोमिनिन से जबीउल्लाह अंसारी, शकील अंसारी एवं मोखतार अंसारी शामिल हुए।

Share Now

Leave a Reply

%d bloggers like this: