रांची : रांची के उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने आज झारखण्ड के नये राज्यपाल रमेश बैस से राजभवन में शिष्टाचार भेट किए । मुलाकात के दौरान महामहिम राज्यपाल से राँची शहर के परिदृश्य के बारे में चर्चा हुई । विजयवर्गीय ने नगर निगम के सभी पार्षदगणों के साथ एक शिष्टाचार भेट हेतु महामहिम जी से आग्रह किए , इस पर महामहिम राज्यपाल जी के द्वारा राँची नगर निगम के सभी पार्षदगणों के साथ जल्द मिलने का आश्वासन दिया गया ।
इसी भी पढ़े :● घरो से कचरा न उठे तो एजेंसी को नहीं दे वेस्ट यूजर चार्ज : विजयवर्गीय
घरो से कचरा न उठे तो एजेंसी को नहीं दे वेस्ट यूजर चार्ज : विजयवर्गीय