रांची : संजीव विजयवर्गीय , उप – महपौर , राँची के द्वारा हटिया विधानसभा अंतर्गत हटिया मंडल स्थित वार्ड नम्बर 52 के विकास नगर से बोस्को नगर होते गोरखा नगर तक 14 वें वित्त निधि से चल रही योजना का निरीक्षण उन्होंने किए एवं विकास नगर एवं बोस्को नगर के बीच नाली निर्माण में हो रही समस्या को देखा ।
लगभग 6 करोड़ से निर्मित रोड़ और नाली का निर्माण इस बड़ी योजना से विकास नगर से गोरखा नगर तक होना है । बोस्को नगर के कुछ स्थानीय निवासियों द्वारा नाली निर्माण को लेकर समस्या उत्पन्न किया जा रहा था । इस पर तत्पर संज्ञान लेते हुए उप – महापौर , राँची स्वयं जाकर नाली निर्माण में समस्या उत्पन्न कर रहे लोगों से मिले , उनके बातों को सुना एवं उन सभी को समझाए । परन्तु बोस्को नगर के कुछ लोग नाली निर्माण नहीं करने की अव्यवहारिक बात को जबरदस्ती मनवाने पर अड़े रहें । मालूम हो कि विकास नगर एवं गोरखा नगर के बीच में बोस्को नगर आती है , विकास नगर के निवासियों एवं गोरखा नगर के निवासियों को नाली निर्माण को लेकर कोई भी आपत्ति नहीं पर परंतु बोस्को नगर के कुछ लोगों के कारण यह योजना रूक गई है .
इसे देखते हुए एवं बोस्को नगर के लोगो को बार – बार समझाने के बाद भी नहीं समझने के कारण विभागीय अधिकारियों को मजिस्ट्रेट लगा कर नाली निर्माण करने का निर्देश दिए ।
इस निरीक्षण के दौरान – सविता लिंडा ( स्थानीय पार्षद ) रामाशंकर राम (अधिक्षण अभियंता ) राँची नगर निगम , राँची , रमेश कुमार ( कार्यपालक अभियंता ) अनिल सिंह ( कनीय अभियंता )राँची नगर निगम , राँची , संतोष मिश्रा , एवं बीजेपी के रजनीश पांडेय अमन सिंह , रंजन चौहान , मनोज , रीना , अर्चना सिंह , कमल देव , ओझा , गोरखा समाज के अध्यक्ष विष्णु क्षेत्री समेत स्थानीय निवासी मौजुद थे ।