झारखंड के टाइगर’ नाम से मशहूर चंपई सोरेन ने राज्य के सीएम पद की शपथ ले ली है। वह शिबू सोरेन से आशीर्वाद लेने के बाद राजभवन पहुंचे और राज्य के सीएम पद की शपथ ली। चंपई सोरेन की शपथ का रास्ता गुरुवार रात साफ हुआ। उन्होंने कई विधायकों के साथ जाकर राज्यपाल से मुलाकात की थी। इसके बाद झारखंड के राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत कर उन्हें शपथ लेने के लिए आमंत्रित किया।
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को राजभवन में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.
#WATCH | Ranchi | Jharkhand Governor C.P. Radhakrishnan meets new CM of the state Champai Soren and newly sworn-in ministers Alamgir Alam and Satyanand Bhokta.
Leaders of the ruling alliance in the state also meet the Governor. pic.twitter.com/xwgZTHQ72J
— ANI (@ANI) February 2, 2024
चंपाई सोरेन के बाद कांग्रेस के नेता आलमगीर आलम ने झारखंड कैबिनेट के मंत्री के रूप में शपथ ली.
#WATCH | Congress' Alamgir Alam takes oath as a minister in the Jharkhand cabinet, at the Raj Bhavan in Ranchi. pic.twitter.com/CUZLKEkMDy
— ANI (@ANI) February 2, 2024
विधायक आलमगीर आलम ने बताया कि अगले 10 दिनों में हमें सदन में बहुमत साबित करना होगा। दावा किया जा रहा है कि चंपई के पास 43 विधायकों का समर्थन है। राज्यपाल से मुलाकात के दौरान चंपई ने सभी विधायकों के समर्थन का वीडियो भी दिखाया था।