केंद्र सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

फोटो- ANI

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण गुरुवार को संसद में वित्त वर्ष 2024-25 के पहले चार महीनों के लिए अंतरिम बजट पेश करेंगी.

प्रधानमंत्री मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में वित्त मंत्री बनीं सीतारमण का यह कुल छठा और पहला अंतरिम बजट होगा.

निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट भाषण पढ़ना शुरू करेंगी.

बजट की तैयारी में शामिल अधिकारी अब अंतिम बजट दस्तावेज के आसपास गोपनीयता बनाए रखने के लिए ‘लॉक-इन’ अवधि में हैं. सरकार का ये बजट ‘अंतरिम’ होगा क्योंकि सरकार को इस साल अप्रैल-मई में आम चुनाव का सामना करना पड़ेगा. इसके बाद, चुनकर आने वाली सरकार के द्वारा पूर्ण बजट पेश किया जाएगा।

इस बजट में महंगाई पर नियंत्रण रखते हुए खपत और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सरकार पर दबाव होगा. साथ ही नौकरी करने वालों पर से कर का बोझ कम करने के लिए आयकर में छूट देने की अपेक्षा भी सरकार से होगी.

Share Now

Leave a Reply