E- Pass के माध्यम से मिलेगी बाबा मंदिर में पूजा की अनुमति, पढ़े पूरी खबर

देवघर:// मंगलवार की शाम झारखंड सरकार ने राज्य के सभी धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति दे दी है। इसके तहत बड़े मंदिरों में प्रति घंटे 100 लोग और छोटे मंदिरों में क्षमता के पचास प्रतिशत लोगों को दर्शन की अनुमति दी गयी है। वहीं देवघर के विश्वप्रसिद्ध बाबा मंदिर में E-PASS के माध्यम से प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। वहीं बाबा मंदिर के गर्भगृह में मौजूद रहने वाले तीर्थ पुरोहितों को कोरोना का एक टीका लेना अनिवार्य रहेगा। इसके साथ ही 18 साल से कम आयु के बच्चों के मंदिर प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। मंदिर में पूजा करने के दौरान सामाजिक दूरी का अनुपालन और मास्क की अनिवार्यता रहेगी। श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में रहने के दौरान पूरे समय तक मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा।

Share Now

Leave a Reply