BIG BREAKING : झारखंड में धार्मिक स्थलों से प्रतिबंध हटा, स्कूलों को खोलने की मिली अनुमति

राँची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है, सरकार ने धार्मिक स्थलों पर से भी पाबंदिया हटा ली,साथ ही साथ झारखंड में क्लास 6 से उपर के सभी स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी गई है।

इस आदेश में अब बाबा धाम, रजरप्पा छिन्मस्तिका धाम, इटखोरी स्थित भद्रकाली मंदिर सहित तमाम बड़े मंदिरों में प्रति घंटे 100 लोगों को पूजा में शामिल हो सकेंगे। छोटे धार्मिक स्थलों में 1 घंटे में 50 लोग शामिल हो सकेंगे।

इन सभी पर मिली छूट:-

◼️ दुर्गा पूजा का आयोजन होगा, मेला नहीं लगेगा.
◼️ पूजा पंडाल में प्रतिमा की उचाई 5 फीट से ज्यादा नहीं होगी.
◼️ पंडाल में प्रसाद नहीं बांटे जायेंगे.
◼️ मार्केट रविवार को भी खुले रहेंगे.
◼️ पूजा के दौरान मंत्रोचारण पर बजाया जा सकेगा लाउडस्पीकर.
◼️ स्कूलों में क्लास 5 तक की पढाई ऑनलाइन होगी क्लास
6 से उपर कोरोना प्रोटोकॉल के तहत संचालित होगी सारी क्लासेस.
◼️ सुबह 8 बजे से 12 बजे तक ही चलेंगी क्लासेस.

यह सारी रहेगी प्रतिबंधित:-

◼️ बिना मास्क सार्वजनिक स्थलों पर जाने की पाबंदी.
◼️ किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य.
◼️मंदिर परिसर व पूजा पंडाल में 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों के प्रवेश पर रोक.

Share Now

Leave a Reply