देशभर में व्हाट्सएप सेवा फिर से हुआ शुरू, करोड़ो यूजर्स रहे परेशान

व्हाट्सएप सर्वर डाउन के करीब 2 घंटे के बाद मेटा कंपनी की सर्विस दोबारा शुरू हो गई है. करोड़ों लोगों की तरफ से इस्तेमाल किए जा रहे मेटा के पॉपुलर इंस्टैंट मैसेज एप व्हाट्सएप ने मंगलवार की दोपहर करीब साढ़े बारह बजे अचानक काम करना बंद कर दिया. इसके बाद इसके यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

हालांकि, कई लोगों के लिए ये मैसेजिंग ऐप अभी भी काम नहीं कर रहा है. आपको बता दें कि WhatsApp पर किसी मैसेज को सेंड करने पर एरर आ रहा था. इससे करोड़ों लोग प्रभावित हुए. इसको लेकर ट्विटर पर मीम्स भी वायरल होने लगे हैं. WhatsApp के डाउन होने को लेकर Downdetector ने भी रिपोर्ट किया है.

ये पहली बार नहीं है जब WhatsApp डाउन हुआ है. इससे पहले भी WhatsApp कई बार डाउन हो चुका है. पिछले साल फेसबुक सर्वर में खराबी आने की वजह से WhatsApp डाउन हो गया था.

ट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सअप डाउन होने के बाद हैशटैग #WhatsAppDown के साथ लोग ट्वीट कर रहे हैं. कई लोगों ने मीम शेयर करना शुरु कर दिया है

Share Now

Leave a Reply