दुनिया में सबसे ज्यादा उपयोग में आने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस Whatsapp का सर्वर डाउन हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले Whatsapp सर्विस कुछ देर पहले ही बंद हुई है। जैसे ही व्हाट्सअप का सर्वर डाउन हुआ। ट्विटर पर यह ट्रेंड करने लगा। मेटा के स्वामित्व वाला इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप मंगलवार को भारत सहित कई देशों में यूजर के लिए डाउन हो गया है। लोगों को व्हाट्सएप के जरिए मैसेज भेजने और मैसेज प्राप्त करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डाउन डिटेक्टर ने इस बात की पुष्टि की है कि व्हाट्सएप लाखों लोगों के लिए इस वक्त काम नहीं कर रहा है. इस मैप के मुताबिक मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और लखनऊ प्रभावित है. हालांकि इससे हर जगह लोग प्रभावित बताए जा रहे हैं.
Everyone running to #Twitter to check on #Whatsapp #whatsappdown pic.twitter.com/MEm6MpegWQ
— Aarti Patil (@aartipatil92) October 25, 2022
बता दें कि व्हाट्सएप ने अभी-अभी आधिकारिक बयान साझा किया है और कहा है कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए व्हाट्सएप को दोबारा बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं.
People Coming to Twitter to see if WhatsApp is down#WhatsappDown pic.twitter.com/eGi25KiQhU
— Bella Ciao (Chai) (@punjabiii_munda) October 25, 2022
इंस्टाग्राम में लड़की से हुई दोस्ती फिर हुआ प्यार,भगा कर शादी करना युवक पड़ गया महंगा
When WhatsApp is Down.#whatsappdown pic.twitter.com/xHgsHd9h8v
— ɅMɅN DUВΞY (@imAmanDubey) October 25, 2022