वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर केरॉन पोलार्ड ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास

वेस्टइंडीज़ के क्रिकेटर केरॉन पोलार्ड ने लिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास.

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और सीमित ओवरों के कप्तान केरॉन पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

पोलार्ड ने अपने संन्यास की घोषणा आईपीएल में अपनी टीम मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मुक़ाबले से एक दिन पहले सोशल मीडिया पर की.

पोलार्ड ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए अपने एक वीडियो में कहा कि, “मैंने सोच समझ कर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फ़ैसला लिया है.”

किरोन पोलार्ड के प्रदर्शन पर नजर डालें, तो उन्होंने 123 वनडे मैचों की 113 पारियों में 3 शतक और 13 अर्धशतक की मदद से 2706 रन बनाए हैं, जबकि 101 टी20 अंतरराष्ट्रीय की 83 पारियों में उन्होंने 6 फिफ्टी की मदद से 1569 रन जड़े. पोलार्ड ने करियर में कुल 587 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11509 रन बनाए हैं. पोलार्ड टी20 में 1 शतक और 56 अर्धशतक जड़ चुके हैं.

इसे पढ़े-दिल्ली केपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर ने KGF2 के डायलॉग में किया धमाकेदार रोल,देखें Video

Share Now

Leave a Reply