राज्यपाल रमेश बैस से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने की मुलाकात ।
राज्यपाल रमेश बैस से बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० ओंकार नाथ सिंह एवं सोका विश्वविद्यालय, जापान के पूर्व अध्यक्ष व टीम लीडर डॉ० योशीहिसा बाबा ने राज भवन में भेंट कर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, राँची एवं सोका विश्वविद्यालय, जापान के बीच कृषि, वानिकी आदि विभिन्न क्षेत्रों में हुए एम०ओ०यू० की जानकारी दी। उक्त अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ० नितिन कुलकर्णी, राज्यपाल के आप्त सचिव श्री अशोक शाजवान, वाई० ओजेकी, अंतरराष्ट्रीय मामलों का कार्यालय, सोका गकाई सहित जापानी प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे।
इसे पढ़े- JSSC ने किया परीक्षा प्रणाली में बदलाव OMR शीट पर होगी डिप्लोमा स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा