बिहार के कई जिलों में बारिश के साथ आंधी की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 23 से 26 मई तक राज्य के लगभग सभी जिलों में वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया था. 23, 24 और 25 मई को लगभग सभी जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा हुई. कुछ-कुछ जिलों में भारी वर्षा भी हुई. आज शुक्रवार (26 मई) को भी बिहार के सभी जिलों में बहुत हल्की या उत्तर बिहार के एक-दो जिलों में वर्षा का संभावना है.

मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी में बारिश हो सकती है।

इसके साथ ही सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, किशनगंज, बक्सर, कैमूर, रोहतास, भोजपुर में बारिश की संभावना है।

औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, गया, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, जमुई, मुंगेर, खगरिया, बांका और भागलपुर में भी बारिश हो सकती है।

Share Now

Leave a Reply