वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची रांची, ट्रायल के लिए सुबह पटना से हुई थी रवाना

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन अब रांची से पटना के बीच शुरू होने जा रहा है। 12 जून यानी आज ट्रायल के लिए पटना से सुबह रांची लाया गया है,ट्रेन सुबह रवाना हुई और करीब 12.48 बजे रांची रेलवे स्टेशन पहुंच गयी. हालांकि, आज ट्रेन में यात्री सवार नहीं थे, यह केवल ट्रायल रन था. यह ट्रेन पटना जंक्शन से सुबह 6:55 बजे के करीब खुली थी. पटना से रांची के बीच छह स्टेशनों पर इसका ठहराव हुआ. जहानाबाद, गया, कोडरमा, बरकाकाना, हजारीबाग, मेसरा में इस ट्रेन का ठहराव दिया गया था।

आपको बता दे कि यह ट्रेन दोपहर दो बजकर 20 मिनट पर रांची से खुलेगी। साढ़े तीन बजे यह बड़काकाना स्टेशन पहुंचेगी। यहां पांच मिनट ठहराव के बाद शाम 3.35 मिनट पर यह बरकाकाना से खुलकर रात नौ बजे गया पहुंचेगी। गया में इस ट्रेन का दस मिनट ठहराव होगा। शाम सात बजकर दस मिनट पर यह गया से खुलकर रात 8 बजकर 25 मिनट पर पटना पहुंचेगी।

ट्रेन का स्पीड ट्रायल पहले 11 जून होना था, लेकिन 11 जून को झारखंड बंद को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे के वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक ए. तिवारी ने इसे सुरक्षा की दृष्टिकोण से एक दिन आगे बढ़ाने का सुझाव दिया जिसे स्वीकार कर लिया गया और तारीख बदल दी गयी।

Share Now

Leave a Reply