एंबुलेंस और स्कूल बसें जाम में नहीं फंसे, झारखंड हाई कोर्ट ने ट्रैफिक एसपी को दिए ये निर्देश..

रांची की यातायात व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने नियुक्ति को लेकर गृह सचिव से जवाब मांगा है. कोर्ट ने गृह सचिव से सवाल किया है कि यातायात पुलिसकर्मियों के खाली पदों को भरने के लिए क्या कार्रवाई की जा रही है.

अदालत ने ट्रैफिक एसपी से कहा कि एंबुलेंस एवं स्कूल बसों पर विशेष नजर रखें ताकि वे जाम में नहीं फंसे। अदालत ने सुझाव दिया कि फिलहाल कुछ अतिरिक्त पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड के जवानों की सहायता से ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सकता है।

ट्रैफिक एसपी ने बताया कि रांची में 371 ट्रैफिक पुलिसकर्मी हैं, जबकि 900 पद स्वीकृत हैं। रिक्त पदों को भरने के लिए गृह विभाग को आवेदन दिया गया है।

ट्रैफिक एसपी ने यह भी बताया कि शहर में ट्रैफिक पोस्ट बनाने को लेकर रांची नगर निगम को पत्र लिखा गया है। शहर के चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे काम कर रहे हैं। खराब होने पर उसे तुरंत बदला जाता है। बिना परमिट वाले ऑटो को जब्त किया जा रहा है।

Share Now

Leave a Reply