झारखंड के नए हाइकोर्ट में आज से कामकाज शुरू,जनहित याचिकाओं पर होगी सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में 12 जून सोमवार से सुनवाई शुरू होगी। कोर्ट के नए भवन में सुनवाई को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। हाई कोर्ट प्रशासन की ओर से नए भवन में मामले की सुनवाई को लेकर भी तैयारी कर ली गई।

पहले दिन चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाली पांच जजों की पूर्ण पीठ झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण (जेट) के आदेश के खिलाफ अपील के मामले में सुनवाई करेगी। इसमें तय किया जाएगा कि जेट के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील की जा सकती है या नहीं।

सोमवार को ही कुछ जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होगी। यह चीफ जस्टिस की अध्यक्षता वाली खंडपीठ में सूचीबद्ध है। इसके अलावा कुछ सजायाफ्ता कैदियों की ओर से जेल से रिहाई के लिए दिए आवेदन पर भी सुनवाई होगी।

साथ ही झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन में सोमवार को सुबह 10.30 बजे सुनवाई होने से पहले सुबह 9 बजे विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे।

Share Now

Leave a Reply